फलासिया पुलिस ने पकड़ी बाइक चोर गेंग, 28 गाड़िया जब्त सिटी से चुरा कर फलासिया क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे चोर
Total Views : 13,859
Zoom In Zoom Out Read Later Print

फलासिया। पवन लोहार

फलासिया थाना पुलिस निरक्षक प्रभुलाल ने बताया की  कोदरिया फला निवासी किशन उर्फ शनि पिता धर्मिलाल निनामा, अशोक उर्फ पिंटू पिता हरीश वाहिया निवासी कोदरिया, हकरा पिता देवीलाल खोखरिया निवासी कुवादर को गिरफ्तार कर अलग-अलग कंपनी द्वारा निर्मित चोरी की  28 मोटरसाइकिल खड़ी पाई गई जिस पर मौके पर उपस्थित तीनो आरोपियों से  पूछताछ की गई तो सभी मोटरसाइकिल उदयपुर  शहर के आसपास हिरण मंगरी, सवीना ,गोवर्धन विलास, अंबामाता ,भोपालपुरा आदि क्षेत्रों से चोरी कर लाना बताया चोरी की सभी मोटरसाइकिल नंबर प्लेट लगाकर नंबर लिखना बताया । ये लोग मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे।  उक्त आरोपियों को  गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गाड़िया जब्त आगे की कार्यवाही शुरू की है। 

पूरे मामले के खुलासे में हेडकोस्टबल हितेंद्र सिंह 1691 का विशेष योगदान दिया। जिन्होंने पूरे मामले 10 दिन में सॉल्व कर दिया। 


विस्तृत खबर यहाँ पढ़े। 


1 . ।। कार्यालय पुलिस अधीक्षक , जिला उदयपुर ( राज . ) ।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : - 27.02.2022 दुपहिया वाहन चोरी के 03 अभियुक्त गिरफ्तार , 28 मोटरसाईकिल जब्त थाना फलासिया : - दिनांक 17.02.2022 को प्रार्थी श्री कुबेर सिह पिता नानजी निवासी दमाणा , फलासिया ने मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में रिपोर्ट दी । जिस पर प्रकरण संख्या 26 / 2022 धारा 379 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । • जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री मनोज कुमार द्वारा दुपहिया वाहनों की बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री कुन्दन कंवारिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , मुख्यालय एवं श्री जितेन्द्र सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त झाडोल के निकट सुपरविजन में श्री प्रभूलाल मीणा थानाधिकारी फलासिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जिस पर प्रकरण में माल मशरूका पतेरसी के दौरान अनुसंधान अधिकारी श्री हितेन्द्र सिह हैडकानि 1691 को सूचना मिली कि अभियुक्त 01. किशन उर्फ शनि पिता धर्मीलाल 02. अशोक उर्फ पिन्दु पिता हरिश निवासीयान कोदरिया फला . पाटीया व 03 . हकरा पिता देवीलाल निवासी क्यादर , फलासिया द्वारा उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रो से मोटरसाईकिल चोरी कर बेचने हेतु घर के पीछे मण्डारण किया गया है जिस पर थानाधिकारी मय टीम के किशन उर्फ शनि निवासी कोदरिया फला पाटीया के घर पहुंचे , जहां अलग - अलग कम्पनी की 28 मोटरसाईकिले खडी पाई गई । जिस पर मौके पर उपस्थित अभियुक्त किशन , अशोक व हकरा से पुछताछ की । जिसमें सभी मोटरसाईकिले उदयपुर शहर के आस - पास थाना हिरणमगरी , सवीना , गोवर्धनविलास , अम्बामाता भूपालपुरा आदि क्षेत्रों से चोरी कर सभी मोटरसाईकिलो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नम्बर लिखना व बेचने के लिए ग्राहक बुंढना बताया । उक्त अभियुक्तों के खिलाफ धारा 379,411414 भा.द.स. का अपराध प्रथम दृष्टया पाया जाने से तीनों अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त 28 मोटरसाईकिलो को जब्त कर प्रकरण संख्या 34 / 2022 धारा 379411414 भा.द.स. में दर्ज कर अग्रिम अनुराधान जारी है । टीम : - श्री हैमेन्द्र स.उ.नि. श्री हितेन्द्रसिंह हैड कानि . 1691 श्री संजय कुमार कानि .2078 , श्री लोकेश कुमार कानि 2722 , श्री मुकेश कुमार कानि 2288 , श्री बंशीलाल कानि . 2713 , श्री सन्नुराम कानि . 868 , श्री करनाराम कानि 3164 , श्री जगदीश कुमार कानि 2627. श्री जितेन्द्र कुमार कानि . 2858 , श्री प्रवीण कुमार कानि 3207 श्री विनोद कुमार कानि . 2638 व श्री कैलाशचन्द्र ड्राईवर कानि . 2164 महत्वपूर्ण योगदान : - श्री हितेन्द्रसिंह हैड कानि .1691