बांसवारी झाडोल के अभ्यर्थी की जगह जालौर का डमी परीक्षार्थी पकड़ा , तृतीय श्रेणी अध्यापक की परीक्षा देते 1 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, झाड़ोल के तार जुड़े जालोर से
Total Views : 8,910
Zoom In Zoom Out Read Later Print

न्यूज नेटवर्क उदयपुर

तृतीय श्रेणी अध्यापक की परीक्षा देते 1 फर्जी परीक्षार्थी को  हिरणमगरी थाना पुलिस ने  परीक्षार्थी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने  संजय पारगी पिता लालूराम पारगी निवासी काली मगरी बांसवारी पोस्ट ढ़ीमंडी थाना झाडोल की जगह पर बैठ फर्जी परीक्षार्थी किशनाराम पिता हरिराम जाति बिश्नोई निवासी सेवडी थाना बागडा जिला जालोर डमी परीक्षार्थी को परीक्षा देते  पकड़ा है। 

उदयपुर में नकल गिरोह की रोकथाम के क्रम   टीम द्वारा मुखबीर एवं अन्य स्त्रोत के माध्यम से नकल गिरोह का पता लगाया। 

महावीर जैन विद्यालय संस्थान सेक्टर  4 हिरणमगरी उदयपुर परीक्षा केन्द्र पहुंच संजय पारगी पिता लालूराम पारगी निवासी काली मगरी बांसवारी पोस्ट ढीमरी थाना झाडोल की जगह पर बैठ फर्जी परीक्षार्थी किशनाराम पिता हरिराम जाति बिश्नोई निवासी सेवडी थाना बागडा जिला जालोर को डिटेन कर पूछताछ की गई तो स्वयं द्वारा संजय पारगी की जगह अपने साथी सुरेश बिश्नोई एवं श्रवण की सहायता से उक्त परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के रूप में बैठना बताया जिस पर अभियुक्त किशनाराम के विरूद्ध धारा 419, 420, 467,468,471,120बी नाद 3.6.9 / 10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 का अपराध प्रमाणित पाया जाने से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण संख्या 101/2023 दर्ज कर अनुसंधान श्री रोशनलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल उदयपुर द्वारा किया जा रहा है।

1- अभियुक्त किशनाराम पिता हरिराम जाति बिश्नोई निवासी सेवडी थाना बागोडा जिला जालोर द्वारा मूल परीक्षार्थी संजय पारगी पिता लालूराम पारगी निवासी काली मगरी बांसवारी पोस्ट ढीमरी थाना झाडोल की जगह पर बैठा एवं उसके कब्जे से एक प्रश्न पुस्तिका कमांक 3279827 परीक्षार्थी की ओएमआर शीट की कार्बन प्रति ई प्रवेश पत्र एवं बालपेन मिला एवं आधार कार्ड जिस पर स्वयं का फोटो लगा है एवं विवरण मूल परीक्षार्थी संजय पारगी का अंकित है।

2-फर्जी परीक्षार्थी किशनाराम पिता हरिराम जाति बिश्नोई निवासी सेवडी थाना बागोडा जिला जालोर को परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षक द्वारा चैकिंग के दौरान भी प्रवेश पत्र एवं आधारकार्ड के फोटो में मिलान नहीं होने से अभियुक्त किशनाराम का पर्यवेक्षक द्वारा वचन पत्र भी भरवाया गया।

3- उक्त परीक्षा में बैठने से पूर्व प्रकरण के मुख्य अभियुक्त सुरेश बिश्नोई द्वारा डमी परीक्षार्थी/अभियुक्त किशनाराम एवं मूल परीक्षार्थी संजय पारगी की मुलाकात भी करवाई तथा 5 लाख रूपये में सौदा करवाया।

घटना का तरीका :- किशनाराम पिता हरिराम जाति बिश्नोई निवासी सेवडी थाना बागोडा जिला जालोर द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर अवैध लाभ प्राप्त करने के लिये फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर मूल परीक्षार्थी संजय पारगी की जगह परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के रूप में बैठना पाया गया 

गिरफतार अभियुक्त

किशनाराम पिता हरिराम जाति विश्नोई निवासी सेवडी थाना बागोडा जिला जालोर एवं फरार अभियुक्तगण सुरेश बिश्नोई एवं श्रवण विश्नोई की तलाश जारी है। नोट :- गिरफ्तार अभियुक्त किशनाराम पिता हरिराम जाति बिश्नोई निवासी सेवडी थाना