गाड़ी लूट की नियत से किया हफीज का मर्डर, पईं में गोली मार शव पाइप में फेका, गुजरात में 80 हजार में बेची कार ,घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफतार,
Total Views : 8,323
Zoom In Zoom Out Read Later Print

न्यूज नेटवर्क-फलासिया

फलासिया थानां एव उदयपुर गोवर्धन विलास पुलिस की सँयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने हफ़ीज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।  संजीव स्वामी पुनि थानाधिकारी थाना गोवर्धनविलास व  प्रभुलाल पुनि थानाधिकारी थाना झाडोल के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम ने थाना गोवर्धनविलास के प्रकरण संख्या 358 / 22 धारा 302, 201,397,413,414 भादस में कार्यवाही करते हुए कार चालक हाफीज खान की हत्या कर उसकी ईको कार लूट कर ले जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए अभियुक्तगण कुलदीप सिंह, विजय उर्फ उर्फ जिजू उर्फ चंदन मीणा, अनील मीणा उर्फ अंका मीणा, मनीष मीणा को गिरफतार किया गया है।

 :- मुख्य आरापी कन्हैया लाल उर्फ कन्नू कुलदीप सिंह व उनके एक अन्य साथी द्वारा कोई वाहन लूट कर गुजरात में बेचने की योजना बनाई। उसके बाद तीनों अभियुक्तगण मुताबिक योजना दिनांक 18.11.22 को सुबह 5.40 बजे फलासिया गांव में मिलते है। फलासिया गांव में टैक्सी स्टैण्ड पर पहुंच कर चालक हाफीज खान से उदयपुर चलने के लिए उक्त इको कार स्पेशल किराये किया। जिसमें उक्त तीन सवारी के अतिरिक्त अन्य कोई सवारी नही लेनी थी । सुबह करीब 5.50 पर फलासिया से रवाना होकर तीनों पई गांव के आसपास पहुंचे जहां पर योजना के मुताबिक पैशाब करने के बहाने से कार को रूकवाई। जिस पर अभियुक्त कुलदीप सिंह व अन्य साथी कार से निचे उतरे तभी योजना के अनुसार मुख्य अभियुक्त कन्हैया लाल उर्फ कन्नू ने चालक सीट पर बैठे कार चालक हाफिज खान के कान व गर्दन के बिच में लगातार तीन गोली मार कर उस की हत्या कर दी व लाश को कार के आगे की सीट के निचे की तरफ डाल दी व कुलदीप सिंह द्वारा उक्त इको कार की ड्राईवर सीट पर बैठकर इको कार लेकर रवाना होकर जंगल के रास्ते पई, कुम्हारिया खेडा, खजुरी बारापाल खरपीणा, चांदणी से बारापाल निचला गोयरा पहुंच कर जंगल में बने अंडरपास के निचे छुपा कर इको कार लेकर हाईवे पर आने वाले टोल नाको से बचते हुए, भीलोडा गुजरात की तरफ चले गये व उक्त लूटी गई इको कार मनीष मीणा की मध्यस्ता से भीलोडा गुजरात निवासी विजय उर्फ जिजू उर्फ चंदन मीणा व अनिल लटठा उर्फ अंका को 80,000रू में बेच दी। जिस पर अनिल लटठा उर्फ अंका द्वारा मृतक की इको कार का इंजन व अन्य पार्टस खुर्द-बुर्द कर स्वयं की पुरानी इको कार में लगा लिये व अन्य पार्टस को छुपा कर रख दिये।


गिरफतारशुदा अभियुक्तगण के नाम पतेः- उक्त प्रकरण में गिरफतारशुदा अभियुक्तगण के नाम पते निम्न है।


1. कुलदीप सिंह पिता इन्द्र सिंह राणावात उम्र 23 साल निवासी मालपुर, चंदवास थाना


झाडोल हाल बलिया फला थाना फलासिया जिला उदयपुर


2. विजय उर्फ जीजू उर्फ चंदन मीणा पिता रामजी मीणा उम्र 35 साल निवासी मजगामा थाना प्रतापपुर जिला चित्रा झारखण्ड हाल अमली बाजार थाना भीलोडा जिला अरवली गुजरात


3. मनीष मीणा पिता काना मीणा उम्र 24 साल निवासी धरतीदेवी थाना फलासिया जिला उदयपुर


4. अनिल लटठा उर्फ अंका पिता रजनी कांत गरासिया उम्र महेरू - जसवंतपुरा थाना भीलोडा जिला अरवली गुजरात 26 निवासी


आपराधिक रिकॉर्ड:- गिरफतारशुदा मुल्जिमान के विरूद्ध निम्न प्रकरण दर्ज है।


1. विजय उर्फ जीजू उर्फ चंदन के विरूद्ध हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट के कुल 21 प्रकरण दर्ज है।


2. कुलदीप सिंह के विरूद्ध ब्लातकार व एससी / एसटी एक्ट की धाराओं में 01 प्रकरण दर्ज है। 3. अनिल लटठा उर्फ अंका के विरूद्ध अपहरण का 01 प्रकरण दर्ज है।

ऐसे मिली सफलता- उक्त घटना के पश्चात उच्चाधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण कर उक्त घटना के शीघ्र खुलासा करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जांच के दौरान यह तथ्य सामने आये की दिनांक 18.11.2022 को सुबह करीब 5.45-5.55 के मध्य फलासिया में 03 अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा हाफीज खान की इको कार को स्पेशल किराये से लेकर गये थे। जिस पर फलासिया से बारापाल की तरफ आने वाले सभी मार्गो पर करीब 80 किलोमीटर के मार्ग में लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो यह तथ्य सामने आये की दिनांक 18.11.2022 को सुबह करीब 5. 45-5.55 के मध्य फलासिया में 03 अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा हाफीज खान की इको कार को स्पेशल किराये से लेकर गये थे। जिन्होने रास्ते में टैक्सी चालक के सिर में 03 गोली मारकर हत्या कर दी व लाश को ठीकाने लगाने के लिए बारपाल के जंगलो में लाश को चले गये। पुलिस टीम द्वारा परम्परागत पुलिसिंग, आसूचना संकल, सीसीटीवी कैमरे, संदिग्धगणों से पूछताछ व तकनीकी आधार0पर जांच की गई तो उक्त घटना कन्हैया लाल उर्फ कन्नू निवासी पाटीया फलासिया, कुलदीप सिंह निवासी मालपुर, चंदवास झाडोल व उनके एक अन्य साथी द्वारा किया जाना ज्ञात आया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कुलदीप सिंह को फलासिया के जंगल से गिरफतार कर लिया व कन्हैया लाल उर्फ कन्नू व एक अन्य युवक की तलाश जारी है व लूटी गई कार खरीदने वाले विजय उर्फ जीजू उर्फ चंदन मीणा व अनिल लटठा उर्फ अंका निवासीयान भीलोडा जिला अरावली गुजरात को गिरफतार किया गया व उक्त वाहन बेचने में मध्यता करने वाले मनीष मीणा निवासी धरतीदेवी थाना फलासिया उदयपुर को भी गिरफतार किया गया है।


02 गाड़ी का निकाला इंजन अन्य गाड़ी में डाला, दोनो को किया जब्त 

कबाड़ी ने आरोपियों से खरीदी गाड़ी का इंजन ओर आगे के 2 टायर निकाल कर अन्य गाड़ी में लगा दिए। इसके अलावा अन्य जरूरत के स्पेयर पॉट्स भी निकाल दिए। मौके पर पहुँची पुलिस को गाड़ी कबाड़ के हालात में मिली। पुलिस ने गाड़ी को ट्रक में भरकर फलासिया लेकर  फलासिया ओर यहाँ से  गुरुवार को ट्रक में भरकर गोवर्धन विलास थाने पहुँची। इस कार के समान लगी एक सफेद कार को भी जब्त किया है।

पुलिस टीम:-


1 श्री भूपेन्द्र वृत्ताधिकारी वृत्त गिर्वा । 2 श्री जितेन्द्र सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त झाडोल ।


3 श्री संजीव स्वामी पु. नि. थानाधिकारी थाना गोवर्धनविलास ।


4 श्री प्रभु लाल पु. नि. थानाधिकारी थाना फलासिया ।


5 श्री भगवती लाल सउनि थाना गोवर्धनविलास


6 श्री कालू लाल सउनि थाना गोवर्धनविलास 7 श्री मनोहर लाल सउनि थाना गोवर्धनविलास


8 श्री हितेन्द्र सिंह हैड कानि. 1691 थाना फलासिया । (विशेष योगदान)


9 श्री गणेश सिंह हैड कानि. 18 थाना गोवर्धनविलास ।


10 श्री भगवतीलाल हैड कानि. 1481 थाना गोवर्धनविलास ।


11 श्री लालूराम हैड कानि. 146 थाना बाघपुरा


12 श्री दिनेश सिंह कानि. 678 थाना गोवर्धनविलास ।


13 श्री हेमंत भांभू कानि 1480 थाना गोवर्धनविलास ।


14 श्री रविन्द्र कुमार कानि. 610 थाना गोवर्धनविलास । 15 श्री राजेश लाम्बा कानि. 1043 थाना गोवर्धनविलास |


16 श्री हरिसिह कानि. 17 थाना गोवर्धनविलास ।


17 श्री दिनेश कुमार कानि. 2682 थाना गोवर्धनविलास । 18 श्री संजय कुमार कानि 2079 थाना फलासिया ।


19 श्री भारमल कानि. 3112 थाना झाडोल ।


20 श्री भूरा राम कानि. 3073 थाना झाडोल । 21 श्री भवानी शंकर कानि. 622 थाना ओगणा ।


22 श्री गणपत सिंह आर. टी. कानि. 891 थाना ओगणा ।


23 श्री गजेन्द्र कुमार कानि. 2650 थाना बाघपुरा । 24 श्री वनराज सिंह आ.टी. कानि 336 थाना झाडोल ।


25 श्री लोकेश कुमार कानि. 2252 साईबर सेल ।