बिगिनर्स कोर्स में जिले के 783 शिक्षकों ने लिया भाग
Total Views : 227
Zoom In Zoom Out Read Later Print

रिपोर्ट: आशीष पटेल

नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के शिक्षकों का एक दिवसीय बिगनर्स कोर्स स्वामी आत्मानंद स्कूल सारंगढ़ में संपन्न हुआ ।प्रथम दिवस प्राथमिक शाला के 482 शिक्षकों ने भाग लिया तथा द्वितीय दिवस माध्यमिक,हाई/ हायर स्कूल के 301 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति देकर स्काउटिंग के गुण सीखें। बिगनर्स कोर्स में स्काउट गाइड की प्रारंभिक जानकारी प्रशिक्षार्थियों को दी गई। शिविर संचालकों द्वारा उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रार्थना,झंडा गीत,यूनिफॉर्म, सैल्यूट करना, दांया हाथ मिलाना, आधारभूत तत्व की जानकारी एवम् दल का संचालक कैसे करना है?आदि विषयों पर गंभीरता पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षार्थियों ने बहुत ही रुचि से प्रशिक्षण लिया।

प्रशिक्षण के दौरान श्री एस एन भगत सर डीईओ सारंगढ़ - बिलाईगढ़ ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में स्काउटिंग गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो ताकि स्काउटिंग से बच्चों का शारीरिक मानसिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक विकास हो सके।सारंगढ़ जिले को स्काउटिंग में आगे बढ़ाने शिक्षकों को कहा गया।चूंकि स्काउट गाइड देश सेवा करना सीखना है।एक अच्छा नागरिक बनता है।इसलिए हम अपनी स्कूलों में स्काउटिंग से बच्चों को जोड़कर मजबूत नागरिक बनाने में सहयोग करें।

मुकेश कुर्रे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ ने शिक्षकों का उत्साह बढ़ते हुए स्काउटिंग की बारीकियों को समझने व जानने हेतु प्रेरित किया। जिससे स्कूलों में स्काउटिंग गतिविधियां प्रारंभ हो सके।सारंगढ़ जिले को स्काउटिंग में आगे बढ़ाने शिक्षकों को कहा गया।

शोभाराम पटेल बीआरसी सारंगढ़ उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रशिक्षण हमें बहुत कुछ सिखाता है। पिछले दो दिनों से मैंने देखा कि शिक्षक बहुत ही उत्साहपूर्वक स्काउटिंग के गुण सीख रहे हैं।स्काउटिंग अभाव में जीना व अनुशासन सिखाता है। हमारे विभाग का जब जब जरूरत पड़े हम आपके सहयोग करने आपके साथ है कहते हुए शिक्षकों व शिविर संचालकों  का मनोबल बढ़ाया।इस प्रशिक्षण दौरान शिविर संचालकों की टीम में श्री दीपक कुमार पांडे (जिला सचिव)

शंकर लाल साहू डीटीसी (स्काउट),लिंगराज पटेल डीओसी(स्काउट),भागवत प्रसाद साहू,लक्ष्मण नामदेव,ओम प्रकाश चौहान ,भगवान प्रसाद बसंत, समय लाल काठे,कु. कल्पना भोई , कु.धात्री नायक, मीना जांगड़े,अनीता महिष एवम् स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य प्रधान सर, प्रमोद कुमार महेश,नीतीश नायक मीडिया प्रभारी धनीराम निराला व चुनेंद्र लहरे सीएसी कोसीर सहित सभी शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहें।