लोकसभा आम चुनाव 2024: ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
Total Views : 149
Zoom In Zoom Out Read Later Print

एनपी न्यूज़ 24/ गजेंद्र मालवीय, डेस्क

लोकसभा आम चुनाव के तहत उदयपुर में मतदान के सफल आयोजन के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज कैंपस में समस्त ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर 24 घंटे की अवधि के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल के आदेश अनुसार राउण्ड द क्लॉकवार बड़गांव के नायब तहसीलदार रमेश राजपुरोहित, जिला कलेक्टर कार्यालय के नायब तहसीलदार हेमंत शर्मा और गिर्वा के नायब तहसीलदार भाग्यराम जोशी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे और महत्वपूर्ण घटना की सूचना से तुरंत अवगत कराएंगे।