गमेती फला बलिचा मे मिली एक अज्ञात लाश के प्रकरण मे अहम खुलासा,एक 2 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 1 बाल अपचारी डिटेन
Total Views : 317
Zoom In Zoom Out Read Later Print

खेरवाडा, दिलकुश सालवी


जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधी० मुख्यालय गोपाल स्वरुप मेवाडा अति० पुलिस अधी०, खेरवाडा अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव राजीव राहर जिला उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में पाटिया थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह राव  के नेत्तृव गठित टीम के द्वारा गांव गमेती फला बलिचा 26.4.2024 एक अज्ञात लाश के प्रकरण का खुलासा करते हुये दो अभियुक्त को गिरफ्तार एवं एक बाल अपचार को डिटेन करते हुये कर प्रकरण में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की।

26.4.2024 को समय 9 एएम पर जरिए टी.पी. सूचना मिली की थाना सर्किल में गांव गमेती फला में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है जिस पर मन एसएचओ देवेन्द्र सिंह राव मय जाब्ता के रवाना हो गमेती फला पहुंच आस पड़ोसियों से अज्ञात लाश के बारे में पूछताछ करने पर लोकेश पिता भूरालाल उम्र 22 साल निवासी बलवाड़ा पुलिस थाना सदर जिला डूंगरपुर होना पाया गया लाश को मोर्चरी खेरवाड़ा में रखवाया गया व परिजनो को तलब किया गया जिस पर मृत्तक के भाई सुरज पिता भुरा जी गरासिया उम्र 25 साल निवासी अगनीया फला बलवाडा पुलिस थाना कोतवाली जिला डुगरपुर ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश कि आज 26-4-2024 को करिब 10 बजे सुबह मेरी मांसी मनु देवी पत्नी बाबुलाल खराडी निवासी खेडाघाटी का मेरे पर फोन आया और बताया कि तेरा भाई लोकेश की अज्ञात बदमाशो ने पत्थर मारकर हत्या कर दी है जो नाले में उसका शव पडा है मेरा भाई आज से करीब 2 दिन पूर्व मेरी मांसी के वहा महेमान गया था मेरी मांसी ने बताया की लोकेश बीती रात को हमारे साथ खाना खाकर बहार आंगन मे सोया था रात को कब उठकर गया मुझे पता ही नही है मेरे भाई की अज्ञात बदमाशो द्वारा हत्या कर दी है मेरे भाई लोकेश के मोबाइल नम्बर थे मेरे भाई के शव के पास मोबाइल नही मिला है अत हत्यारो के खिलाफ कानुनी कार्यवाही कराना फरमावें। 

जिस पर प्रकरण में थानाधिकारी द्वारा एक विशेष टीम गठन किया गया।मौके पर थाने के टीम द्वारा गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।उपलब्ध साक्ष्यों का संकलन किया गया लाश करीबन 8-10 घण्टे पुरानी थी अतः मेडीकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए शव का अंतिम संस्कार किया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पूर्णतः चौकसी बरती गयी एवं घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम द्वारा अज्ञात लाश कि मुल्जिम तलाश में जरिए सीडीआर व टॉवर लोकेशन के संकलित साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्त बलवीर उर्फ प्रवीण गरासिया,अश्विन उर्फ अशोक गरासिया रोहित आगनिया फला बलवाडा पुलिस थाना कोतवाली जिला डुगरपुर व 1 विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया जाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जिस पर आरोपी बलवीर उर्फ प्रवीण गरासिया,अशोक उर्फ अश्विन गरासिया निवासियान आगनिया फला बलवाडा पुलिस थाना कोतवाली जिला डुगरपुर व 1 विधि से संघर्षरत बालक व मृत्तक लोकेश एक कि गांव के होकर आपस मे मित्र थे परन्तु अभियुक्त अश्विन एक वर्ष पूर्व एक नाबालिंग लडकी को अपने घर पर लाया परन्तु घर कि समझाईश व दोनो पक्षो के आपस मे बातचीत के बाद नाबालिंग लडकी को उसके घर पर भेज दिया गया था जिससे नाबालिंग लडकी आरोपी अविन से बातचीत बंद थी व मृत्तक लोकेश का उस नाबालिंग लडकी का प्रेम प्रसंग होने कि नाराजगी को लेकर अभियुक्त अशोक व अशोक के भाई बलवीर व 1 विधि से संघर्षरत बालक व मृत्तक का एक ही गांव गमेती फला खेडाघाटी गंगानगर में रिश्तेदारी होकर मृत्तक के मासी के वहां मेहमान आने कि आरोपियो द्वारा पुर्ण जानकारी लेकर ज्ञात लगाकर हमला करना स्वीकार किया व नाबालिग अपहरिता को अपने साथ ले जाकर अशोक उर्फ अश्विन ने खोटा काम करना स्वीकार किया जिसे गिरफतार किया जाकर प्रकरण में खुलासा किया गया व नाबालिग अपहरिता को आरोपियो के कब्जे से दस्तायाब किया जाकर रेप व बलात्कार संबधी मेडिकल पेरिश्रण करवाया गया अग्रिम अनुसंधान जारी है।