निदेशक मंडल का प्रशिक्षण हुआ आयोजित।
Total Views : 283
Zoom In Zoom Out Read Later Print

एनपी न्यूज़ 24/ गजेंद्र मालवीय, डेस्क

जेआर शर्मा आईटीआई कॉलेज झाड़ोल में एक दिवसीय निदेशक मंडल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दोहरान प्रशिक्षण में चार कंपनियों के निदेशक मंडलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें फलासिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड फलासिया, कमलनाथ एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी झाडोल धिराया, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कोटडा, डरी फला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी नया गांव, निदेशक मंडलों को कृषि संबंधी जानकारी एवं अधिक से अधिक सदस्य संख्या जोड़ने एवं बिजनेस प्लान की जानकारी दी गई। कंपनी की सुरक्षा एवं दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण बैठक में नाबार्ड से जिला प्रबंधक श्नीरज यादव ने प्रत्येक कंपनी की समीक्षा बैठक प्रगति संबंधी जानकारी ली। बिजनेस प्लान की जायजा लिया। 

राजस्थान बाल कल्याण समिति से सीबीबीओ आरडी वर्मा दिव्यराज सिंह, मुकेश गोड, मनसवी राजमाली  दीपक गादी 

एफपीओ से सुंदर सिंह गरासिया भोपाल सिंह लाल सिंह गरासिया देवीलाल कृषि अधिकारी शिवदयाल मीणा ने सभी प्रशिक्षक को कृषि संबंधी जानकारी दी। सब्सिडी के बारे में बताया गया साथ ही विभिन्न योजना की जानकारी दी। सब्सिडी कैसे मिलती है उनकी जानकारी से अधिक किसानों को लाभान्वित  करने  का समय पर दवाई खाद एवं सीड्स उपलब्ध कराने अधिक से अधिक संख्या में किसानों को लाभ पहुंचाने की जानकारी सभी को लाइसेंस लेने का निवेदन किया। इस दोहरान डी वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।